Sunday, April 24, 2022

त्रिशूल कॉमिक्स (Trishul Comics)

त्रिशूल कॉमिक्स का लोगो
(रंग परिवर्तित होते रहते थे
)
त्रिशूल कॉमिक्स का प्रकाशन मेरे लिए बड़े आश्चर्य का विषय रहा है. भारतीय कॉमिक्स जगत के इस अनजाने से प्रकाशन को बेहद लोकप्रिय मधु-मुस्कान के प्रकाशन गृह गुलाब हाउस, मायापुरी, नई दिल्ली ने प्रकाशित किया था जिसके प्रकाशन श्री गोवर्धन कपूर जी थे. लेकिन जहाँ मधु-मुस्कान पत्रिका, मधु-मुस्कान कॉमिक्स और इनका ही गोवरसंस कॉमिक्स लोकप्रिय रहे, वहीँ त्रिशूल कॉमिक्स केवल 8 अंकों के साथ परिदृश्य से ओझल हो गया. त्रिशूल कॉमिक्स के पहले से ही मधु-मुस्कान के प्रकाशक मधु-मुस्कान कॉमिक्स और गोवरसंस कॉमिक्स प्रकाशित कर ही रहे थे, ऐसे में कमोबेश उन्हीं पात्रों के साथ एक नयी प्रकाशन श्रंखला शुरू करने का निर्णय अतार्किक सा था (ये मेरा व्यक्तिगत विचार है). 

त्रिशूल कॉमिक्स का प्रकाशन संभवतः 1985 या उसके आसपास हुआ होगा. इसके केवल 8 ही अंक आये थे जो कि मेरी जानकारी में केवल हिंदी में प्रकाशित हुए थे. सभी अंक बड़े आकार में रंगीन थे. सभी अंकों की कीमत चार रुपये थी. 

जैसा कि मैंने पहले ही बताया है कि यह लगभग मधु-मुस्कान कॉमिक्स से ही मिलता-जुलता प्रकाशन था और जासूस बबलू और भारत कुमार जैसे मधु-मुस्कान कॉमिक्स के हीरो ही इसमें मुख्य पात्र रहे थे. नवीनता के अभाव में या शायद प्रकाशकों के द्वारा अपने निर्णय पर पुनर्विचार के कारण, इसका प्रकाशन जल्द ही बंद कर दिया गया और इतिहास में यह प्रकाशन ओझल हो गया. 

त्रिशूल कॉमिक्स के कुल प्रकाशित अंक - 

अंक

कॉमिक्स का नाम

पात्र/श्रृंखला

मूल्य

1

मुन्ना पहलवान के कारनामे

मुन्ना पहलवान

 

2

बबलू और अग्नि-बाण

बबलू

 

3

टीटू और क्रिकेट का बुख़ार

टीटू

 

4

खूनी पुजारी

विविध

 

5

भारत कुमार और पागल लामा

भारत कुमार

 

6

बबलू और दोस्त दुश्मन

बबलू

 

7

हत्यारा रोबोट

विविध

 

8

विचित्र ग्रह

विविध

 

एक विनम्र अनुरोध - कॉमिक्स के चाहने वाले सभी दोस्तों, ग्रुप और फोरम में इसे शेयर करें ताकि इस ब्लॉग के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जान सकें. लोग रुचि लेंगे तभी मुझे भी इस दुष्कर कार्य को करने का हौसला मिलेगा


2 comments:

  1. Inki sabhi comics saandar thi

    ReplyDelete
    Replies
    1. चार कॉमिक्स ही पढ़ने का अवसर मिला है और वाकई सभी शानदार थी.

      Delete