Sunday, June 14, 2020

चुन्नू कॉमिक्स (Chunnu Comics)

आप सभी कॉमिक्स प्रेमियों ने ‘प्रभात चित्रकथा’ का नाम अवश्य सुना होगा. भारतीय कॉमिक्स जगत में लम्बी पारी खेलने वाले गिनती के प्रकाशकों में ‘प्रभात चित्रकथा’ एक सम्माननीय नाम है. लेकिन समय की लहरों के बहाव से टकराते-टकराते एक न एक दिन सब डूब ही जाते हैं – प्रभात का भी अस्त हो चला. वैसे इस चुन्नू कॉमिक्स के लेख में मैं प्रभात की बातें लेकर क्यों बैठ गया – बिलकुल सहीं!

चुन्नू कॉमिक्स, प्रभात चित्रकथा के चयनित कुछ अंकों का पुनः प्रकाशन ही था. अपने पुराने प्रकाशित अंकों के माध्यम से भारतीय कॉमिक्स बाज़ार में पुनः स्थापित होने के प्रयास में प्रभात चित्रकथा के प्रकाशकों ने नए नाम और लोगों के साथ पुनः प्रवेश किया परन्तु उन्होंने नए कवर्स न बनाकर पुराने /मूल कवर का ही उपयोग किया.

चुन्नू कॉमिक्स में चूँकि नई कहानियाँ न होकर केवल पुनः प्रकाशन था तो धीरज पॉकेट बुक्स (चुन्नू कॉमिक्स के प्रकाशक) ने काफी जल्दी-जल्दी कॉमिक्स प्रिंट करना शुरू किया और तीन महीने में ही 48 चित्रकथाओं का प्रकाशन भी कर लिया. शुरुआत तेज रही और अंत भी अचानक से हुआ – प्रारंभिक 6 सेटों में 48 कॉमिक्सों के बाद कोई भी सेट नहीं आया.

चुन्नू कॉमिक्स मार्च 1993 को प्रथम सेट में 8 कॉमिक्स के साथ प्रकाशित हुयी और आगे के सेटों में भी 8-8 कॉमिक्स प्रकाशित हुए लेकिन फिर प्रकाशकों ने चुन्नू कॉमिक्स का प्रकाशन रोक दिया.

चुन्नू कॉमिक्स छोटे सामान्य आकार में 32 रंगीन पृष्ठों के साथ केवल हिंदी में प्रकाशित हुयी थी.

इसमें प्रभात चित्रकथा के प्रसिद्द चरित्रों लाल बुझक्कड़ और टाइगर को ज्यादा महत्व दिया गया था. वही भूचाल, अटकल-पटकल, भरत-शरत सीरीज भी एक-दो किताबें प्रकाशित की गयी.

अंततः 1993 में ही कुछ महीनों के अन्दर ही चुन्नू कॉमिक्स बंद हो गया और कुछ महीनों की पारी खेलकर यह भी भारतीय कॉमिक्स प्रकाशनों की लम्बी फेहरिस्त में एक और नाम बनकर रह गया.

चुन्नू कॉमिक्स के कुल प्रकाशित अंकों की सूची नीचे दी जा रही है. (ध्यान रखियेगा कि चुन्नू कॉमिक्स में अंक नहीं दिए गए थे, इसलिए सेट के अनुसार पर सांकेतिक नंबर दिए गए हैं.)

सेट क्र.
अंक
कॉमिक्स का नाम
श्रृंखला
कवर
1
1
लाल बुझक्कड़ और इच्छाधारी साँप
लाल बुझक्कड़

  
2
जानवर और जासूस
भरत-शरत
3
मूर्ख विद्धान 
विविध
4
अटकल पटकल और हाय ! मुसीबत 
अटकल-पटकल
5
राजद्रोही 
विविध
6
बन्दर बना राजकुमार 
विविध
7
रायगढ़ का किला 
विविध
8
जैक्सन और काला चीता 
जैक्सन
2
9
तोंदू भोंदू और वैध धूनिराम 
विविध
10
लाल बुझक्कड़ इन्द्रलोक में 
लाल बुझक्कड़

11
नौ करोड़ के व्यापारी 
विविध
12
वैशाली की राजकुमारी 
विविध
13
लाल बुझक्कड़ और डण्डे का कमाल 
लाल बुझक्कड़
14
कोहेनूर 
विविध
15
अंधेर नगरी 
विविध
16
ड्राक्यूला की वापसी 
विविध
3
17
भूचाल और सूरज के उपासक 
भूचाल
18
लाल बुझक्कड़ का गधा 
लाल बुझक्कड़
19
टाइगर और वैज्ञानिक की हत्या 
टाइगर

20
पाँचवा चोर 
विविध
21
नकली चेहरा 
विविध
22
लालच का फल 
विविध
23
खौफनाक दिवाली 
विविध
24
षड़यंत्र का अन्त 
विविध
4
25
भूचाल और चन्दन के लुटेरे 
भूचाल
26
लाल बुझक्कड़ और बेताल 
लाल बुझक्कड़
27
टाइगर और तीसरी आँख 
टाइगर
28
विद्रोही जागीरदार 
विविध
29
एक से बढ़कर एक 
विविध
30
इनाम पचास हज़ार का 
विविध
31
मूर्ख कौन 
विविध
32
परोपकार का फल 
विविध
5
33
मिस्टर एक्स और डॉक्टर ज़ेड 
मिस्टर एक्स
34
लाल बुझक्कड़ और चोरों का सरदार 
लाल बुझक्कड़
35
टाइगर और किराए के हत्यारे 
टाइगर
36
भगोड़ा राजा 
विविध
37
सच्चा दुश्मन 
विविध
38
बुरे का अंजाम बुरा 
विविध
39
मोम के पुतले 
विविध
40
वर की खोज 
विविध
6
41
ढोंगी साधू  
विविध
42
छडी वाला राक्षस 
विविध
  

43
कानी कुबड़ी का कोड़ा 
विविध
44
राजकुमारी की परीक्षा 
विविध
45
लाल बुझक्कड़ और राज षड़यंत्र 
लाल बुझक्कड़
46
टाइगर और आँख का इंतकाम 
टाइगर
6
47
बोतल में राजकुमारी 
विविध




पुनश्च गौरव भाई और मनोज भाई का सहृदय आभार - कवर्स और टाइटल में योगदान हेतु 


8 comments:

  1. Ek aur badhiya lekh Anupam Bhai k kalam (keyboard) se:)!! Thanks once again for sharing such wonderful information!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया राहुल भाई, पर लगता है इस बार लेख में या चुन्नू कॉमिक्स के प्रति लोगों की रुचि में कोई कमी है, तभी कमेंट नहीं आ रहे. पर खैर अपना काम तो करना है. इस बार जल्दी हतोत्साहित नहीं होने वाला.

      Delete
  2. Wah,thanks a lot Rahul bhai👍👍👍🌹🌹🌹🌹🌹🙏🙏🙏🙏👌👌👌👌👌👌

    ReplyDelete
  3. Bahut bahut dhanyabaad bhai. Sorry, internet kharap hone ke wajah se blogs pe itna aa nahin paa raha hun...😢😢
    Chunnu ki 48th comics ek paheli hai shayad. Aapke list mein 47 hain. Main bhi bahut dino se bottle mein rajkumari ka sl no dhoond raha tha. Aaj confirm hua.🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  4. शुक्रिया सोमेश भाई, ब्लॉग थोडा धीरे ही लोड होते हैं और reply करने में समय भी लगता है. परन्तु वही कि यहाँ लिखी आपकी बातें सदा सुरक्षित हैं. जबकि whatsapp या telegram group पर कुछ दिन बाद खोजे से भी नहीं मिलती.

    बोतल में राजकुमारी का सीरियल आप 41 से 48 तक कुछ भी मान सकते हैं क्योंकि केवल सेट नंबर ही चुन्नू वालों ने दिया है, अंक के नंबर बस जिस क्रम में मिलती गयी उसी क्रम में हैं. वैसे शुक्रिया चुन्नू की लिस्ट अब पूरी कम्पलीट हो गयी.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Haan. Blog ka yehi faayda hai. Sabkuch easily dhoonda jaa sakta hai.

      Delete
    2. This comment has been removed by the author.

      Delete
    3. इसलिए भले ही ट्रैफिक कम आये पर मुझे ब्लॉग ही पसंद है. एक बार की मेहनत सालों तक सुरक्षित रहती है.

      Delete