नवीन कॉमिक्स - भारतीय कॉमिक्स जगत का एक पूरी तरह से अनजाना नाम. मुझे खुद अभी कुछ दिन पहले ही इसके बारे में पता चला जब मेरी पहले से .CBR फॉर्मेट में डाउनलोड की हुई कॉमिक्स के फोल्डर में यह नजर आई. जब इसे पढ़ने बैठा तो पता चला कि शुरूआती कथा कुछ पेजों की है उसके बाद छोटे-छोटे चित्रकथाओं का संग्रह है. इसी में मुझे सुखवंत जी द्वारा कृत चाचा चतुर लाल नाम का मेरे लिए अनजाना सा किरदार नजर आया. फेसबुक पर पोस्ट करने पर डॉ. सुरेश चन्द्र जी से पता चला कि इसके कुछ और भी अंक हैं. फिर थोड़ी और खोजबीन शुरू हुई तो जो जानकारी निकल कर आई, वह ICE प्रोजेक्ट के माध्यम से आपके साथ शेयर कर रहा हूँ -
नवीन कॉमिक्स का प्रकाशन नवीन ग्रुप ऑफ़ पब्लिकेशन, इलाहाबाद के द्वारा किया गया था जिनके द्वारा उस समय प्रचलित 'अच्छे भैया' नामक एक मासिक लोकप्रिय पत्रिका प्रकाशित की जाती थी. वैसे इस प्रकाशन का मुख्य कार्य स्कूलों की किताबों का प्रकाशन ही था. जब यह मासिक पत्रिका के प्रकाशन में सफल हुए तो शायद इन्होने कॉमिक्स की दुनिया में भी सफलता की उम्मीद से नवीन कॉमिक्स के नाम से प्रकाशन श्रृंखला शुरू की.
इस कॉमिक्स का प्रकाशन 80 के अंतिम वर्षों में हुआ होना चाहिए. सुरेश जी के द्वारा जो जानकारी मिली है उसके अनुसार नवीन कॉमिक्स के प्रथम सेट में 4 चित्रकथाएं प्रकाशित हुई थी. संभवतः यही उनका पहला और अंतिम सेट भी रहा होगा. कॉमिक्स को देखकर नवीन कॉमिक्स का सफल न होना दुर्भाग्यपूर्ण था क्योंकि कॉमिक्स तो अच्छे ही प्रकाशित किये गए थे. सभी कॉमिक्स बड़े आकार में* 32 रंगीन पृष्ठों के साथ चार रुपये के मूल्य पर प्रकाशित किये गए थे केवल नागमणि के दुश्मन का मूल्य 5 रुपये था.
नवीन कॉमिक्स के प्रथम (संभवतः एकमात्र) सेट के कॉमिक्स -
- अकल का कमाल
- तिलिस्म नगर की शहज़ादी
- महाबली दारा और नागमणि के दुश्मन
- चतुर चौधरी और डॉ. गोबर गनेश
(बगल में दिए गए चित्र में प्रथम सेट के कॉमिक्स का विज्ञापन है परन्तु विज्ञापन में दिए गए कवर और मूल कवर में बहुत अंतर है)
ये एक बिलकुल अनजाना सा प्रकाशन है, जो कॉमिक्स प्रेमी पाठक भारतीय कॉमिक्स को गुमनामी के अँधेरे से बाहर दुनिया के सामने के सामने लाना चाहते हैं, उनसे सहयोग की आशा है. सहयोग से ही राह बनेगी.
No comments:
Post a Comment