Sunday, April 10, 2022

तन-मन कॉमिक्स (Tan-Man Comics)

अरब के ताई काबिले के हातिम अल-ताई (हातिमताई) का नाम सभी कथा प्रेमियों ने अवश्य ही सुना होगा. हातिमताई की दरियादिली के किस्सों ने न केवल अरब बल्कि उसके बाहर भी अमर बना दिया है. इन्हीं हातिमताई को समर्पित एक बहुत ही रोचक चित्रकथा श्रंखला तन-मन कॉमिक्स के नाम से 1986-1987 के दौरान प्रकाशित हुई. बहुत ही सुन्दर चित्रों और शानदार कहानियों के बावजूद दुर्भाग्यवश यह प्रकाशन केवल अपने आठ अंक ही पूरे कर सका. परन्तु आज हम जैसे कॉमिक्स प्रेमियों के लिए ये एक दुर्लभ और संग्रहनीय प्रकाशन है. 

हातिम की ये कहानियाँ हिंदी और अंग्रेजी दोनों में ही प्रकाशित हुए थे और सभी चित्रकथाएं बड़े आकार में रंगीन चित्रों के साथ प्रकाशित हुई थीं. पृष्ठों की संख्या लेकिन प्रचलित 32 पेजों से कम 24 के आसपास ही रहती थी. कॉमिक्स का प्रथम अंक TMC/101 से शुरू हुआ था जहाँ TMC - तन-मन कॉमिक्स का लघु रूप है. 

तन-मन कॉमिक्स का प्रकाशन लक्ष्मी प्रकाशन, घीया मंडी, मथुरा के द्वारा किया गया था. इसका कथानक अरबी लीजेंड से ही प्रेरित था जिसे नारायण शर्मा जी द्वारा चित्रित किया गया था. 


अंक

कॉमिक्स का नाम (हिंदी)

कॉमिक्स का नाम (अंग्रेजी)

मूल्य (रू.)

कवर्स


101

दयालु हातिम और विचित्र परियां

Hatim in Fairland

2.50

 

102

हातिम और भयंकर देव

Hatim and the Big Demon

3.00

103

हातिम और यमदूत

Hatim and the Wicked Magician

3.00

 

104

जादुई नगरी में हातिम

Hatim in Wonderland

3.00

 

105

हातिम और क्रूर रानी

Hatim and the Cruel Queen

3.00

106

हातिम और हीरों के चोर

Hatim and the Jewel Thieves

3.00

 

107

हातिम और कैदी राजकुमारी

Hatim Rescues the Princess

3.00

 

108

हातिम और नरभक्षी

Hatim and the Cannibal

3.00

 


इसके अलावा एक और इशू के प्रकाशन की घोषणा तो हुई थी लेकिन संभवतः कभी आई ही नहीं - हातिम कोबरों के देश में. 

No comments:

Post a Comment