Sunday, April 10, 2022

अजय चित्रकथा (Ajay Chitrakatha)

अंक 1 से 12  तक लोगो 

हिंदी कॉमिक्स का बाजार कभी भी विदेशी कॉमिक्सों की तुलना में ज्यादा वृहद् नहीं रहा, परन्तु फिर भी दर्जनों प्रकाशकों ने इस क्षेत्र में अपनी किस्मत का दांव जरूर खेला था. ज्यादातर ये प्रकाशन उपन्यास या अन्य प्रकार की पुस्तकें प्रकाशित करने वाले ही रहे जिनके पास मुद्रण के लिए सारा सेटअप तैयार ही था. दुर्भाग्यवश कुछ एक को छोड़कर अधिकाँश प्रकाशक आधी-अधूरी तैयारी के साथ बाजार में उतरे और जल्द ही असफल होकर कॉमिक्स प्रकाशन बंद कर बैठे.

आज बात करते हैं ऐसे ही एक अजय प्रकाशन की जो प्रेमपुरी, मेरठ-2 में संचालित हुआ करती थी. इनके द्वारा अजय पॉकेट बुक्स के नाम से उपन्यास प्रकाशित किये जाते थे और उस वक़्त के स्थानीय प्रकाशकों के बीच  प्रचलित इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स भी. मई 1982 में इस प्रकाशन ने अजय चित्रकथा के नाम से कॉमिक्सों का प्रकाशन शुरू किया. 

अजय चित्रकथा के प्रत्येक सेट में 4 कॉमिक्स प्रकाशित हुए थे. एक सेट की चारों चित्रकथाएं अलग-अलग थीम पर आधारित होती थी जो इनके सभी 5 सेटों में अपरिवर्तित रहा था. सभी सेट में एक-एक कॉमिक्स इस थीम पर आधारित हुआ करती थी. 

1. साहसिक चित्रकथा 
अंक 13 से 20 तक लोगो

2. एक दुर्दांत हत्यारे की सचित्र कथा 
3. देश पर मर मिटने वाले बच्चों की साहसिक कथा 
4. बच्चों के लिए सनसनीखेज चित्रकथा  

अजय चित्रकथा के नाम से ये चित्रकथाएं केवल हिंदी में बड़े आकार में 32 पृष्ठों में प्रकाशित हुआ करती थी. जहाँ तक रंगों की बात है तो इसका प्रकाशकों ने हर सेट के साथ रंगों में सुधार किया था - 
1. प्रथम सेट (अंक 1 से 4 तक) - श्वेत-श्याम (Black and White) में प्रकाशित 
2. द्वितीय और तृतीय सेट (अंक 5 से 12 तक) - एक रंग (Single Colour) में प्रकाशित 
3. चतुर्थ सेट (अंक 13 से 16 तक) - दो रंगों में (Bi-Colour) में प्रकाशित  
4. पंचम और अंतिम सेट (अंक 17 से 20 तक) - चार रंगों में रंगीन (Four Coloured) में प्रकाशित 

केवल पांच सेटों में बंद हुए  इस कॉमिक्स प्रकाशन का कोई भी चरित्र लोकप्रिय नहीं हो पाया और यह केवल हिंदी कॉमिक के इतिहास का हिस्सा बनकर रह गया है.

अजय चित्रकथा में प्रकाशित कॉमिक्स की सूची - 

अंक

सेट

कॉमिक्स का नाम

मूल्य (रुपये)

आवरण (Cover)

1

सेट 1

वतन की आवाज़

2.50

 

2

 

भूतों का खजाना

2.50

3

 

बच्चों के हत्यारे

2.50

 

4

 

चाँद पर चढ़ाई

2.50

 

5

सेट 2

प्रतिशोध की ज्वाला

2.50

6

 

राजा और काला धन

2.50

 

7

 

सोनू और जादूगर

2.50

 

8

 

मामाजी और खतरनाक मुजरिम

2.50

 

9

सेट 3

तीसरी मीनार

2.50

 

10

 

खान का रहस्य

2.50

 

11

 

बदले की आग

2.50

 

12

 

जानी दुश्मन

2.50

 

13

सेट 4

कानून के दुश्मन

3.00

 

14

 

सागर सम्राट

3.00

15

 

चालाक चोर

3.00

 

16

 

खतरनाक मौत

3.00

17

सेट 5

नर पिशाच ड्राकुला - सूरज सलीम सीरीज

3.00

 

18

 

पत्थरों का सौदागर

3.00

 

19

 

चतुर गुलाम

3.00

 

20

 

परी माँ और नन्हा फरिश्ता

3.00

 


सभी कवर्स मनोज पाण्डेय भाई के ब्लॉग http://manojcomicsworld.blogspot.com से लिए गए हैं. दुर्लभ और बेहतरीन कॉमिक्स के लिए उनके ब्लॉग पर जाएँ और सहयोग करें. 

जल्द ही किसी और प्रकाशन के बारे में लेख की उम्मीद के साथ...

1 comment: