Sunday, April 10, 2022

राकेश चित्रकथा (Rakesh Chitrakatha)

राकेश चित्रकथा 
राकेश चित्रकथा, हिंदी कॉमिक्स जगत का एक अनजाना सा नाम है. इसमें कुल जमा 8 चित्रकथाएं और 4 डाइजेस्ट प्रकाशित हुए हैं. वैसे राकेश चित्रकथा के प्रकाशक के तौर पर धीरज पॉकेट बुक्स, दिल्ली का नाम दिया गया है, परन्तु यह नूतन चित्रकथा/कॉमिक्स का ही एक और प्रयोग था जो नूतन पॉकेट बुक्स के द्वारा प्रकाशित होता था. यहाँ एक अजीब सी बात थी कि डाइजेस्ट में प्रकाशक के नाम में राकेश चित्रकथा ही लिखा गया था. दोनों प्रकाशनों के पते भी अलग-अलग दिए हुए हैं, लेकिन पात्र सारे वही हैं जो नूतन चित्रकथा / कॉमिक्स में प्रकाशित होते थे. राकेश चित्रकथा में नूतन चित्रकथा के बिटकू, लिटिल, दादी-माँ, हवलदार नेकीराम-बदीराम के अलावा चन्दन-जफर और महाबली आकाश भी प्रकाशित हुए थे जो कमोबेश नूतन के ही अन्य चरित्रों की ही नक़ल थे.

नूतन चित्रकथा के ट्रेडमार्क आर्टिस्ट मनजीत और एन.एस.धम्मी के हाथों में ही चित्रकला का पूरा कार्य था. प्रदीप कुमार शर्मा और हरविंदर मांकड़ ने लेखन का कार्य किया था. 

ये चित्रकथाएं बड़े आकार में 32 पेजों में रंगीन प्रकाशित  होती थी और डाइजेस्ट में पृष्ठों की संख्या 96 थी. 

संभवतः यह प्रकाशन 90 के दशक के शुरुआत में आया होगा और 2 सेट के बाद ही बंद हो गया. तीसरे सेट की घोषणा दूसरे सेट में जरूर दी गयी थी परन्तु अभी तक तो इन 12 कॉमिक्स के अलावा इस प्रकाशन की कोई भी कॉमिक्स नहीं दिखी. 




जनरल इश्यूज 

क्रम

कॉमिक्स का नाम

सीरीज / पात्र

मूल्य

1

बिटकु और चॉकलेट का पेड़ 

बिटकू

4 रू.

2

चंदन-जफर और तूफ़ान मेल के लुटेरे

चंदन-जफर

4 रू.

3

नटकु-झटकु बुरे फंसे 

नटकू-झटकु

4 रू.

4

महाबली आकाश और प्रलय का देवता 

महाबली आकाश

4 रू.

5

चंदन-जफर की प्रलयंकारी यात्रा 

चंदन-जफर

4 रू.

6

बिटकु और फ़िल्मी हीरो 

बिटकू

4 रू.

7

नटकू-झटकु की अंतरिक्ष यात्रा 

नटकू-झटकु

4 रू.

8

अंतिम फैंसला

3-D

5 रू.

डाइजेस्ट इश्यूज 

क्रम

राकेश चित्रकथा डाइजेस्ट

सीरीज / पात्र

मूल्य

दादी माँ की कहानियां 

दादी माँ

12 रू.

अंतरिक्ष के शिकारी 

महाबली आकाश

12 रू.

बौना शैतान 

लिटिल,

हवलदार नेकीराम-बदीराम

12 रू.

सबसे बड़ा पहलवान 

 

12 रू.

No comments:

Post a Comment