Saturday, April 9, 2022

राज कॉमिक्स कार्टून सीरीज (Raj Comics Cartoon Series )

राज कॉमिक्स कार्टून सीरीज 
राज कॉमिक्स ने निःसंदेह हिंदी चित्रकथा जगत में राज किया है. डायमंड कॉमिक्स के बाद यदि किसी कॉमिक्स प्रकाशन ने पाठकों के दिल में अपनी छाप छोड़ी है तो वो केवल राज कॉमिक्स है. आज भी राज कॉमिक्स के रीप्रिंट आ रहे हैं और बीच-बीच में नगण्य ही सहीं - नए टाइटल्स भी. 

इसी राज कॉमिक्स ने नन्हें पाठकों को ध्यान में रखते हुए चार मजेदार पात्र प्रस्तुत किये थे जो कि राज कॉमिक्स के कार्टून सीरीज के रूप में आये थे. इनके सीरियल राज कॉमिक्स पूरी तरह से अलग थे और इनमें जनरल इशू के नंबर के आगे K तथा विशेषांक के आगे KS लगाया गया था. यहाँ 'K' शायद Kids के लिए प्रयोग हुआ हो. वैसे राज कॉमिक्स प्रकाशकों ने कभी भी इन्हें Kids Comics नहीं बुलाया फिर भी. 

रही बात किरदारों की तो डायमंड कॉमिक्स और आर्ची कॉमिक्स पढ़ने वाले पाठकों को किरदारों में समानता दिख ही जायेगी. 

बॉबी स्कूल में पढ़ने वाला एक किशोर यानी टीनएजर है जो कि प्राण साहेब के बिल्लू से और कुछ-कुछ आर्ची से प्रेरित था. वहीँ चेरी, हमारी प्यारी पिंकी से पूरी मिलती जुलती है. भुक्खड़ टफी, सारा दिन खाने वाले जगहेड की कॉपी था जिसमें कुछ-कुछ बिल्लू के मित्र गब्दू की भी झलक थी. डमरू और उसका बन्दर हनू भी आपको मंगलू मदारी और बन्दर बिहारी जैसे किरदार की याद दिला ही देगा. 

बहरहाल, इन चारों ही कॉमिक्स की कहानियाँ ज्यादातर हनीफ अजहर जी ने लिखी है, जिनमें कुछ की कहानियाँ तरुण कुमार वाही, भरत नेगी ने भी लिखी थी. कुछेक कॉमिक्स को छोड़ दें तो चित्रकारी का काम विनोद भाटिया ने किया था. संपादन का कार्य मनोज गुप्ता और मनीष गुप्ता ने संभाला था. :-)

प्रस्तुत है - कॉमिक्स की लिस्ट  

राज कॉमिक्स कार्टून सीरीज जनरल इश्यूज - 

सीरियल

कॉमिक्स का नाम

सीरीज

K-1

बॉबी और सूमो पहलवान

बॉबी

K-2

टफी और ताकतवर दोस्त

टफी

K-3

डमरू और केले का छिलका

डमरू

K-4

चेरी और पेटू अंकल

चेरी

K-5

डमरू और कैरोसीन बॉय

डमरू

K-6

बॉबी और स्केटिंग का मज़ा

बॉबी

K-7

टफी और खतरनाक कुत्ता

टफी

K-8

चेरी और मेले की सैर

चेरी

K-9

डमरू और पहलवान हनू

डमरू

K-10

बॉबी और जापानी कराटेबाज

बॉबी

K-11

टफी और नानाजी का कद्दू

टफी

K-12

चेरी और डॉग शो

चेरी

K-13

डमरू और गर्मी का इलाज

डमरू

K-14

बॉबी और पापा का एक्वेरियम

बॉबी

K-15

टफी और थाने का चक्कर

टफी

K-16

चेरी और शादी की दावत

चेरी

K-17

चेरी और इंटरनेशनल डॉन

चेरी

K-18

टफी और भूत का डर

टफी

K-19

बॉबी और पेट्रोल जेली

बॉबी

K-20

डमरू और स्मगलर हुड़कचुल्लू

डमरू

K-21

बॉबी और चीनी लड़का

बॉबी

K-22

चेरी और बचत के सिक्के

चेरी

K-23

डमरू और करोड़ों का छाता

डमरू

K-24

टफी और नकली सेब

टफी

K-25

बॉबी और टीचर्स डे

बॉबी

K-26

चेरी और चित्रकारी

चेरी

K-27

डमरू और डॉक्टर की कार

डमरू

K-28

टफी और टिफिन चोर

टफी

K-29

बॉबी और तोप को गोला

बॉबी

K-30

चेरी और पापा की कार

चेरी

K-31

डमरू और बौड़म बन्दर

डमरू

K-32

टफी और चाउमीन का सपना

टफी

K-33

बॉबी और नई साइकल

बॉबी

K-34

चेरी और नानी

चेरी

K-35

डमरू और नकली दांत

डमरू

K-36

टफी और फलों की चाट

टफी

K-37

बॉबी और बेकार खिलौने

बॉबी

K-38

चेरी और तोता

चेरी

K-39

डमरू और कंप्यूटर दीदी के समोसे

डमरू

K-40

टफी और चॉकलेट का विज्ञापन

टफी

K-41

बॉबी और पत्थर की पतंग

बॉबी

K-42

चेरी की नाव

चेरी

K-43

डमरू और हाथी की ट्रेनिंग

डमरू

K-44

टफी और पड़ोसन

टफी

K-45

बॉबी और साबुन के बुलबुले

बॉबी

K-46

चेरी और चिप्स

चेरी

K-47

डमरू और नारियल का पेड़

डमरू

K-48

टफी और हरी मिर्च

टफी

K-49

जादूगर बॉबी

बॉबी

K-50

चेरी और फक्कड़ अंकल

चेरी

K-51

डमरू और हीरो नंबर 1

डमरू

K-52

टफी और गोलकीपर टफी

टफी

K-53

बॉबी जापान में

बॉबी

K-54

चेरी और मैंगो की आइसक्रीम

चेरी

K-55

डमरू और रसोइया हनू

डमरू

K-56

टफी और महावत चाचा

टफी

K-57

बॉबी और बैलून की सैर

बॉबी

K-58

चेरी और मम्मी की सहेलियाँ

चेरी

K-59

डमरू और सुपर प्लेयर

डमरू

K-60

टफी और बॉडी गार्ड

टफी

K-61

बॉबी और भीमसेनी लट्ठ

बॉबी

K-62

चेरी और तेज नाक

चेरी

K-63

डमरू और रेत का महल

चेरी

K-64

टफी और घुड़दौड़

टफी

K-65

बॉबी और हेयर स्टाइल

बॉबी

K-66

चेरी और घोड़े का फोटो

चेरी

K-67

डमरू और फ्रेंडशिप बैंड

चेरी

K-68

टफी और अंकल ब्रिजमेकर

टफी

K-69

बॉबी और आइसक्रीम

बॉबी

K-70

चेरी और रेन डांस पार्टी

चेरी

K-71

डमरू और मिरिंडा अंकल की विग

डमरू

K-72

टफी और रिकॉर्ड ब्रेकर

टफी

K-73

बॉबी और कार का अलार्म

बॉबी

K-74

चेरी और पापा का खिलौना

चेरी

K-75

डमरू और मक्खी का हंगामा

डमरू

K-76

टफी और हाइड एंड सीक

टफी

 

राज कॉमिक्स कार्टून सीरीज विशेषांक - 


सीरियल

कॉमिक्स विशेषांक का नाम

सीरीज

KS-1

बॉबी और शैम्पू का कमाल

बॉबी

KS-2

चेरी और चालाक गधा

चेरी

KS-3

डमरू और जादूगर तुनतुना

डमरू

KS-4

टफी और पजामा पार्टी

टफी

KS-5

बॉबी और जादुई दर्पण

बॉबी

KS-6

चेरी और फिल्म का हीरो

चेरी

KS-7

डमरू और पहलवान टेनटनैन

डमरू

KS-8

टफी और ब्रेकडांस पार्टी

टफी

KS-9

बॉबी और कीमती अंडे

बॉबी

KS-10

चेरी और मम्मी की छुट्टी

चेरी

KS-11

डमरू और सुपर कंप्यूटर

डमरू

KS-12

टफी और पार्टी का मजा

टफी

KS-13

बॉबी और सुपर गम

बॉबी

KS-14

चेरी और डॉल हाउस

चेरी

KS-15

डमरू और डांस पार्टनर

डमरू

KS-16

टफी और खिलौना ट्रक

टफी

KS-17

बॉबी और उड़ने वाली साइकल

बॉबी

KS-18

चेरी और प्रिंसिपल का स्टेचू

चेरी

KS-19

डमरू और सुबह की सैर

डमरू

KS-20

टफी और जादू की पेस्ट्री

टफी

KS-21

बॉबी और फॅमिली रोबोट

बॉबी

KS-22

चेरी और सुपरहिट ड्रामा

चेरी

KS-23

डमरू और साइकिल रेस

डमरू

KS-24

टफी और पेपरवेट का सूप 

टफी

 

राज कॉमिक्स कार्टून सीरीज डाइजेस्ट - 

सीरियल

कॉमिक्स डाइजेस्ट का नाम

सीरीज

KCD-1

बॉबी और सूमो पहलवान

बॉबी

KCD-2

टफी और ताकतवर दोस्त

टफी

KCD-3

डमरू और केले का छिलका

डमरू

KCD-4

चेरी और पेटू अंकल

चेरी

KCD-5

बॉबी और पेट्रोल जेली

बॉबी

KCD-6

टफी और भूत का डर

टफी

KCD-7

डमरू और स्मगलर हुड़कचुल्लू

डमरू

KCD-8

चेरी और इंटरनेशनल डॉन

चेरी

KCD-9

बॉबी और बेकार खिलौने

बॉबी

KCD-10

चेरी और तोता

चेरी

KCD-11

डमरू और कंप्यूटर दीदी के समोसे

डमरू

KCD-12

टफी और चॉकलेट का विज्ञापन

टफी

 

इनमें से शुरू के 4 डाइजेस्ट इंग्लिश में भी प्रकाशित हुए थे - 

No comments:

Post a Comment