Monday, June 15, 2020

चंदामामा बुक शेल्फ (Chandamama Book Shelf)

भारत की सबसे प्रसिद्ध और प्रशंसित पत्रिका चंदामामा के प्रकाशकों ने देश में तेजी से बढ़ते अभिजात वर्ग के लिए विश्व प्रसिद्ध वाल्ट डिज्नी और डॉल्टन कॉमिक्स (डी.सी.) के लोकप्रिय चरित्रों की अनेक चित्रकथाएं विभिन्न नामों से प्रकाशित की – जिनमें डॉल्टन कॉमिक्स (डी.सी.), चंदामामा क्लासिक्स एंड कॉमिक्स और चंदामामा बुक शेल्फ शामिल हैं.


आज इसी चंदामामा बुक शेल्फ की बात यहाँ करेंगे. वाल्ट डिज्नी की शानदार और कालजयी फिल्मों पर आधारित कॉमिक्सों को चंदामामा बुक शेल्फ श्रृंखला के अंतर्गत प्रकाशित किया गया था. हिंदी भाषी पाठकों के लिए दुर्भाग्यवश इसे केवल अंग्रेजी में प्रकाशित किया गया था (काश इसका हिंदी में अनुवाद किया जाता तो वाल्ट डिज्नी की बेहतरीन फिल्मों और उन पर आधारित कॉमिक्सों का मजा ज्यादा पाठक उठा सकते थे)

इस अल्पावधि परन्तु शानदार कॉमिक्स श्रृंखला का प्रकाशन 1981 में ‘द जंगल बुक’ के साथ हुआ था और 1984 में इसकी अंतिम कॉमिक्स आई . इस दौरान केवल 12 चित्रकथाओं का ही प्रकाशन हुआ. ये सभी चित्रकथाएं वाल्ट डिज्नी की फिल्मों का चित्रकथा के रूप में रूपांतरण था. सभी कॉमिक्स बड़े आकार में 32 पृष्ठों में प्रकाशित की गयी थीं.

नीचे मैं इस प्रकाशन के अंतर्गत प्रकाशित कुल 12 अंकों (मेरे अनुसार इससे ज्यादा अंक प्रकाशित नहीं हुए हैं. पर मैं गलत हो सकता हूँ)

S.N.
Title of the Comics
Cover
1
The Jungle Book 
(द जंगल बुक)

October 12, 1967 की फिल्म पर आधारित 
 
2
The Black Hole 
(द ब्लैक होल)

December 21, 1979 की फिल्म पर आधारित 
 
3
Return from Witch Mountain
(रिटर्न फ्रॉम विच माउंटेन)

March 10, 1978 की फिल्म पर आधारित 
 
4
A Tiger Walks 
(द टाइगर वाक्स)

March 12, 1964 की फिल्म पर आधारित 
 
5
In Search of the Castaways 
(इन सर्च ऑफ़ द कास्टअवेस) 

December 21, 1962 की फिल्म पर आधारित 
 
6
Peter Pan 
(पीटर पैन)

February 05, 1953 की फिल्म पर आधारित 
 
7
Snow White and the Seven Dwarfs
(स्नो वाइट एंड द सेवेन ड्वार्फ्स) 

December 21, 1937 की फिल्म पर आधारित 
 
8
Walt Disney's Legendary Hero - Zorro
(वाल्ट डिज्नी'ज लीजेंडरी हीरो - जोरो)

September 10, 1959 की फिल्म के चरित्र पर आधारित 
 
9
Cinderella
(सिन्ड्रेला)

February 15, 1950 की फिल्म पर आधारित 
 
10
The Fox and the Hound
(द फॉक्स एंड द हाउंड)

July 10, 1981 की फिल्म पर आधारित 

 
11
Walt Disney's Legendary Hero - Zorro (Second Book)
((वाल्ट डिज्नी'ज लीजेंडरी हीरो - जोरो - सेकंड बुक)

December 21, 1979 की फिल्म के चरित्र पर आधारित 
 
12
Sleeeping Beauty 
(स्लीपिंग बुक)

January 29, 1959 की फिल्म पर आधारित 
 


2 comments:

  1. Bahut badhiya jaankaari hai anupam bhai.👌👌🙏🙏
    yehi comics kisi doosre publication ke under hindi mein aayi ho, aisa ho sakta hai kya?

    ReplyDelete
    Replies
    1. कॉमिक्स श्रृंखला भी बहुत शानदार थी, सौभाग्य से 4 कॉमिक्स पढ़ने का सुखद अवसर मिला है.

      जहाँ तक रही बात हिंदी में आने की तो नहीं ये वाली तो नहीं आई हैं. पर अगर समय ने साथ दिया तो कुछ को हिंदी में कन्वर्ट करने का मन है.

      Delete