Saturday, April 16, 2022

राधा कॉमिक्स (Radha Comics)

राधा कॉमिक्स 

कुछ दिनों पहले लगतार पोस्ट करते ही अचानक से पोस्ट का सिलसिला रुक गया क्योंकि मैंने अगली पोस्ट के लिए राधा कॉमिक्स चुन ली और अभी तक मैं कॉमिक्स की लिस्ट में ही उलझा हूँ. बिना नंबर और बिना किसी सेट डिटेल्स के जब जैसी मर्जी छापी गयी राधा कॉमिक्स का लिस्ट तो वैसे भी नामुमकिन है. बस एक ही तरीका है जो कॉमिक्स मिल रही है उसे लिस्ट में जोड़ दिया जाए - बिना नंबर यानि क्रम की चिंता किये. गौरव भाई के ब्लॉग से लिस्ट ली है लेकिन उसमें वो भी क्रम से नहीं है. कुछ कॉमिक्स ऐसे भी मिली हैं जो उस लिस्ट में नहीं है. तो आज बिना ज्यादा सोच-विचार के जैसा संभव हो सका है, राधा कॉमिक्स पर यह पोस्ट प्रस्तुत है. 

राधा कॉमिक्स, राधा पॉकेट बुक्स द्वारा 90 के दशक में शुरू किया गया कॉमिक्स प्रकाशन उपक्रम था. हिंदी कॉमिक्स के इतिहास में जिन कुछ प्रकाशनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी उनमें राधा कॉमिक्स भी शामिल है. राधा कॉमिक्स का सफ़र बहुत अधिक लम्बा नहीं रहा फिर भी लगभग 150 चित्रकथाओं और करीब 3 साल के प्रकाशन काल में इसके अनेक चरित्रों ने अपनी शानदार उपस्थिति कॉमिक्स प्रेमियों के दिल में बनाने में सफलता पायी. 





राधा कॉमिक्स हिंदी कॉमिक्स जगत में प्रचलित सामान्य आकार में 32 पृष्ठों (विशेषांक के लिए 64 पृष्ठ) में रंगीन प्रकाशित हुआ करती थी. इसके सामान्य कॉमिक्स शुरू में 6 रूपये में आते थे जो बाद में 7 रुपये हो गए थे. वहीँ विशेषांक का मूल्य 15 रुपये रहा था. 

राधा कॉमिक्स में अनेक चरित्र आये और कमोबेश सभी को हिंदी भाषी पाठकों का स्नेह मिला. राधा कॉमिक्स के चरित्रों की एक सूची. इस सूची के अंतिम तीनों चरित्र लगभग अनजाने ही रहे.

  • नागेश (टीका राम सिप्पी द्वारा रचित राज कॉमिक्स के नागराज की नक़ल. राधा कॉमिक्स वालों ने शुरुआत में ही ये बहुत बड़ी गलती कर दी - नागेश के नाम से राज कॉमिक्स के सर्वप्रिय हीरो नागराज की कार्बन कॉपी लाकर. प्रकाशकों का मन तो शायद इसे भी राधा कॉमिक्स का फ्लैगशिप हीरो बनाना था पर बाद की कथित कॉपीराइट लड़ाई में राधा ने अपना हाथ खींच लिया और इस पात्र की दूसरी कॉमिक्स 'नागेश और एलान-ए-जंग' कभी प्रकाशित ही नहीं हो पाई.)  
  • शक्तिपुत्र (वत्सला कौशिक द्वारा रचित लौह मानव, राधा कॉमिक्स का सबसे लोकप्रिय पात्र) 
  • चाचा चौबे (योगेश मित्तल द्वारा रचित पात्र, पुराने नूतन और प्रभात कॉमिक्स की तर्ज पर)
  • बौना जासूस (टीका राम सिप्पी द्वारा लोकप्रिय पात्र, पहली कहानी में प्रेमलता पेशावरी का नाम है)
  • महाकाल (वत्सला कौशिक द्वारा रचित पात्र - शाओलिन से प्रशिक्षित कुंग-फु का मास्टर)
  • जुडो क्वीन राधा (रजत राजवंशी और हरविंदर मांकड़ की मार्शल आर्ट की कडकती बिजली)
  • प्रोफेसर प्रेतनाथ (योगेश मित्तल का वैज्ञानिक पात्र जो अपने आविष्कार का परीक्षण करते समय प्रेत बन जाता है.)
  • राजा-जानी (बिमल चटर्जी का राम-रहीम की तर्ज पर एक और पात्र)
  • शंकर-अली (प्रदीप शर्मा द्वारा रचित दो किशोर जासूस)
  • रुद्राल (टीका राम सिप्पी का भारतीय हल्क)
  • जांबाज ज्वाला (रजत राजवंशी का सुपर हीरो)
आखिरी बात, क्रम संख्या केवल लिस्ट को आसान बनाने के लिए हैं, सहीं क्रम क्या है ये बताना असंभव है. 

राधा कॉमिक्स के प्रकाशित कॉमिक्स के नाम 

क्रम

कॉमिक्स का नाम

चरित्र

1

नागेश 

शक्तिपुत्र

2

यंत्र दानव का आतंक

चचा चौबे

3

किस्मत का वरदान 

प्रोफेसर प्रेतनाथ

4

भूत मशीन

विविध

5

काली दुनिया का बादशाह 

विविध

6

मि. एक्स का दावा 

विविध

7

शक्तिपुत्र का अपहरण

शक्तिपुत्र

8

चाचा चौबे का ताऊ

चचा चौबे

9

भूतों का निर्माता

प्रोफेसर प्रेतनाथ

10

बौना जासूस और श्मशान का पंडित

बौना जासूस

11

बड़ा है बचाने वाला 

विविध

12

सप्तरंगी राजकुमारी 

विविध

13

शक्तिपुत्र और काल भुजंग

शक्तिपुत्र

14

चाचा चौबे का छक्का

चचा चौबे

15

बौना जासूस और धरती का भगवान

बौना जासूस

16

भूतों का शहंशाह

प्रोफेसर प्रेतनाथ

17

चोरों का उस्ताद 

विविध

18

फंटूश 

विविध

19

शक्तिपुत्र और लोहे का अजगर

शक्तिपुत्र

20*

चाचा चौबे और बंटी

चचा चौबे

21

बौना जासूस और खतरनाक गिरोह

बौना जासूस

22

भूतों का बाप

प्रोफेसर प्रेतनाथ

23

उस्तादों का उस्ताद 

विविध

24

खतरनाक मिशन का अन्त 

विविध

25

पाताल का दानव

शक्तिपुत्र

26

चचा चौबे चले चाँद पर

चचा चौबे

27

उड़ता हुआ मकान

प्रोफेसर प्रेतनाथ

28

काली पहाड़ी का जादूगर 

विविध

29

काल का पहिया 

विविध

30

चोर पकड़ स्कीम 

विविध

31

अदृश्य मानव

शक्तिपुत्र

32

बौना जासूस और लाश के धमाके

बौना जासूस

33

मौत के बेटे राजा-जानी 

राजा-जानी

34 

ब्लैक गोल्ड 

विविध

35

एक कत्ल और 

विविध

36

छोटा सा छोकरा 

विविध

37

मैडम ब्लैक स्टोन

शक्तिपुत्र

38

बौना जासूस और कब्रिस्तान का रहस्य

बौना जासूस

39

राजा जानी शेर की मांद में 

राजा-जानी

40 

मौत की दावत 

विविध

41

कार का तमाशा 

विविध

42

नेकी का फरिश्ता 

विविध

43

शक्तिपुत्र और आकाश गंगा के बागी

शक्तिपुत्र

44

बौना जासूस और हवलदार हिटलर 

बौना जासूस

45

प्रो. प्रेतनाथ और चलती फिरती लाश

प्रोफेसर प्रेतनाथ

46

हत्यारे वृक्ष 

विविध

47

भिखारी जासूस 

विविध

48

प्यासी रूह 

विविध

49

जादूगर 

विविध

50

आयरन मैन और पिंटो 

विविध

51

चाचा चौबे का मेहमान 

चचा चौबे

52

शक्तिपुत्र और अपराधियों का स्वर्ग

शक्तिपुत्र

53

महाकाल और लिमिलांचू

महाकाल

54

जूडो क़्वीन राधा और डाँग मास्टर

जुडो क्वीन राधा

55

फौलादी मछली 

विविध

56

बौना जासूस और टुंटा

बौना जासूस

57

खूनी पंजे 

विविध

58

शक्तिपुत्र और काली मौत

शक्तिपुत्र

59

बौना जासूस और गैंडा

बौना जासूस

60

जूडो क़्वीन राधा और चिन चिन चू

जुडो क्वीन राधा

61

आखिरी मकसद 

विविध

62

लाश का इंतकाम 

विविध

63

शंकर अली और देवता की कब्र 

शंकर-अली

64

शक्तिपुत्र और खूनी खेल

शक्तिपुत्र

65

शंकर अली और प्रेतात्मा का रहस्य 

शंकर-अली

66

बौना जासूस और माउस गैंग

बौना जासूस

67

फ़िसड्डीलाल 

विविध

68

माइक्रो रिंग 

विविध

69

जुर्म के खिलाड़ी 

विविध

70

खूनी प्रोफेसर 

विविध

71

महाकाल और ब्लैक शार्क

महाकाल

72

अनोखा म्यूजियम 

विविध

73

बौना जासूस और रोबिनो का चक्रव्यूह

बौना जासूस

74

खूनी साजिश 

विविध

75

लुट गया लुटेरा 

विविध

76

लू ची का बेटा

महाकाल

77

शक्तिपुत्र और नर्क के स्वामी

शक्तिपुत्र

78

फरिश्ता आकाश का 

विविध

79

जांबाज ज्वाला

जांबाज ज्वाला

80

जांबाज ज्वाला और जिम्बोला 

जांबाज ज्वाला

81

जांबाज ज्वाला और बबालू 

जांबाज ज्वाला

82

प्रो. प्रेतनाथ और पिशाच रोबोट

प्रोफेसर प्रेतनाथ

83

महाकाल और मौत का पुजारी

महाकाल

84

शक्तिपुत्र और अमन के लुटेरे

शक्तिपुत्र

85

शक्तिपुत्र और रेत की देवी

शक्तिपुत्र

86

रुद्राल 

रुद्राल

87

बौना जासूस और काफिआ का तहलका

बौना जासूस

88

अनोखा लुटेरा 

विविध

89

शक्तिपुत्र और दरिंदों की घाटी

शक्तिपुत्र

90

मौत का अग्निकुण्ड

महाकाल

91

जूडो क़्वीन राधा और जादू की गुड़िया

जुडो क्वीन राधा

92

आयी मुसीबत भागो

राजा-जानी

93

शक्तिपुत्र और मृत्युकुण्ड

शक्तिपुत्र

94

मौत का जाल 

विविध

95

जादूगर का प्रतिशोध 

विविध

96

शक्तिपुत्र और नया भगवान

शक्तिपुत्र

97

जंगबाज 

विविध

98

बौना जासूस और जलालू का जूनून

बौना जासूस

99

रुद्राल और स्कोर्पियन

रुद्राल

100

मौत का हस्ताक्षर

महाकाल

101

जूडो क़्वीन राधा और आफत की पुड़िया

जुडो क्वीन राधा

102

अपाहिज कातिल 

विविध

103

जासूसों की जंग 

विविध

104

शैतानों की दुनिया में

राजा-जानी

105

महाविनाश

राजा-जानी

106

आत्मा का बदला 

विविध

107

खूनी इक्का 

विविध

108

मुफ्त की दौलत 

विविध

109

नर्क का गुलाम 

विविध

110

अपनी जूती अपना सर 

विविध

111

शैतान का बेटा राजा जानी 

राजा-जानी

112

शक्तिपुत्र और गुनाह की दलदल

शक्तिपुत्र

113

बौना जासूस और कातिल आँख

बौना जासूस

114

बौना जासूस और सवा करोड़ की भैंस  

बौना जासूस

115

बौना जासूस और दो करोड़ की मूर्ती  

बौना जासूस

116

बौना जासूस और हत्यारे कुत्ते

बौना जासूस

117

खतरनाक जोकर

बौना जासूस

118

किंग कोक

बौना जासूस

119

बौना जासूस और हलाकू

बौना जासूस

120

कालदेवी का जलजला

बौना जासूस

121

शक्तिपुत्र और समय जंजाल का अंत

शक्तिपुत्र

122

राजा जानी और अंग्रेजा

राजा-जानी

123

बहरे का सौभाग्य 

विविध

124

चांडाल चौकड़ी 

विविध

125

दुर्भाग्य से दोस्ती 

विविध

126

गूंगी कन्या 

विविध

127

इत्र का व्यापारी 

विविध

128

जांबाज ज्वाला 

विविध

129

जिन्दा लाशें 

विविध

130

जूडो क़्वीन राधा

जुडो क्वीन राधा

131

रुद्राल की जंग

रुद्राल

132

सौ का नोट 

विविध

133

शक्तिपुत्र और कालयंत्र का पुजारी

शक्तिपुत्र

134

शक्तिपुत्र और हिटलर का भूत

शक्तिपुत्र

135

शक्तिपुत्र और जहरीला संगीत

शक्तिपुत्र

136

ताबूत 

विविध

137

शैतानी दुनिया 

विविध

138

मर गया लालची 

विविध

139

जूडो क्लब - जूडो क़्वीन राधा

जुडो क्वीन राधा

140

काली बिल्ली - जूडो क़्वीन राधा

जुडो क्वीन राधा

141

मैडम मडोना

जुडो क्वीन राधा

142

सबसे बड़ा फर्ज 

विविध

143

टोकरी का रहस्य 

विविध

144

राजा जानी और तोप के गोले

राजा-जानी

145

शैतान का बाप और राजा जानी

राजा-जानी

146

आधा मुर्दा 

विविध

 

राधा कॉमिक्स के वे कॉमिक्स जिनके विज्ञापन तो आये पर प्रकाशित नहीं हुए 

1

जूडो क़्वीन राधा और लेडी कमांडो

जुडो क्वीन राधा

2

शक्तिपुत्र और पैंथर वुमन

शक्तिपुत्र

3

किराये का मुर्दा - राजा जानी 

राजा-जानी

4

साँपों का डॉक्टर - राजा जानी 

राजा-जानी

5

महाकाल और मौत की दावत 

शक्तिपुत्र

6

घटोचा मर्डरकर - शक्तिपुत्र, महाकाल 

विविध

7

विष का तालाब

जांबाज ज्वाला 

8

आग का दरिया

जांबाज ज्वाला 

9

ताण्डव

जांबाज ज्वाला 

10

जूडो क़्वीन राधा और काली बारिश

जुडो क्वीन राधा

11

जूडो क़्वीन राधा और लम्बी लड़की

जुडो क्वीन राधा

12

जूडो क़्वीन राधा और नागिनों की फ़ौज

जुडो क्वीन राधा

13

जूडो क़्वीन राधा और कैंची हिन्दुस्तान की

जुडो क्वीन राधा

14

मुर्दों का बादशाह - राजा जानी 

राजा-जानी

15

राजा जानी और सुलगती मौत

राजा-जानी

16

गुरु चेला और पिकनिक

विविध 

4 comments:

  1. राज कॉमिक्स के पात्र बहुत अच्छे हैं उनको दोबारा पढ़ने को लालायित हूँ

    ReplyDelete
    Replies
    1. चंदू भाई, राज कॉमिक्स का विस्तृत संग्रह है मेरे पास. आप जो चाहें ले जाइएगा पढ़ने के लिए.

      Delete
  2. Replies
    1. शुक्रिया भाई. एक बार पुनः प्रयास जारी है. सहयोग के आभाव में हर बार हतोत्साहित हो जाता हूँ, लेकिन इस बार जो भी जानकारी मेरे पास है कम से कम उसे जरूर पोस्ट करता चलूँगा. सहयोग मिले तो और बेहतर पोस्ट हो पाएगी.

      Delete