Monday, April 18, 2022

चतुरंग कथा (Chaturang Katha)

हिंदी और अंग्रेजी में मोनो 
इंडिया बुक हाउस (IBH) भारतीय चित्रकथा इतिहास के सबसे लोकप्रिय प्रकाशकों में से एक हैं. इंडिया बुक हाउस द्वारा प्रकाशित अमर चित्र कथा और टिंकल तो आज भी सक्रियता से प्रकाशित हो रहे हैं. इनके द्वारा स्टार कॉमिक्स IBH के नाम से भी चित्रकथाओं का प्रकाशन किया गया था जो अपने समय में बेहद लोकप्रिय रहा था और आज भी कॉमिक्स संग्राहकों के लिए बहुत ही ख़ास है. 

इसी इंडिया बुक हाउस के द्वारा 1976-1977 के मध्य चतुरंग कथा के नाम से बहुत ही सुन्दर चित्रकथाओं का प्रकाशन किया गया था. इन चित्रकथाओं में अनेक चित्रकथाएं हमारे भारत देश की विश्वप्रसिद्ध वेताल-कथाओं और कथासरित्सागर से ली गयी थी. इनके अलावा भारत की लोक-संस्कृति में प्रचलित हीर-रांझा, मिर्ज़ा-साहिबाँ, सस्सी-पुन्नो जैसी कहानियों के साथ नीलदेवी और मस्तानी जैसी ऐतिहासिक चरित्रों का भी इसमें समावेश रहा. 

चतुरंग कथा 519 - हिंदी और अंग्रेजी संस्करण आवरण 

दुर्भाग्यवश चतुरंग कथा के केवल 20 ही अंक प्रकाशित हुए और प्रकाशकों ने इसका प्रकाशन रोक दिया. कारण क्या था यह बताना मुश्किल है. मेरे ख्याल से इंडिया बुक हाउस का अमर चित्र कथा प्रकाशन पहले से ही (1969  से) चल रहा था जो कि पूरी तरह भारतीय संस्कृति और कहानियों की थीम पर आधारित था. इसलिए शायद दो एक जैसी प्रकाशन श्रृंखला को जारी रखने का कोई औचित्य भी नहीं था. वैसे इसके अंक 1 नंबर से शुरू न होकर 501 से शुरू थे और 520 इसका अंतिम यानि 20वां अंक था. बाद में इसमें प्रकाशित कुछ कहानियों को अमर चित्र कथा में पुनः प्रकाशित किया गया (वेताल कथाओं में कुछ परिवर्तन के साथ). 

चतुरंग कथा 502 और अमर चित्र कथा में पुनः प्रकाशित अंक 374 

चतुरंग कथा बड़े आकर में 32 पृष्ठों में रंगीन प्रकाशित होती थी और सभी अंको का तात्कालिक मूल्य 2.50 रुपये था. संपादन का कार्य लक्ष्मी लाल जी ने किया था. 

हिंदी संस्करण में इसका टैगलाइन (उपनाम) 'भारतीय चित्रकथा' तथा अंग्रेजी संस्करण में यही Pictorial Classics For Young and Old रखा गया था. हिंदी संस्करण का उपनाम इस प्रकाशन श्रृंखला को बेहतर दर्शाता था. 

चतुरंग कथा 517 - हिंदी और अंग्रेजी संस्करण आवरण 
चतुरंग कथा के प्रकाशित अंक (हिंदी और अंग्रेजी में) तथा अमर चित्र कथा में प्रकाशित अंकों के क्रमांक - 

अंक

कॉमिक्स का नाम (अंग्रेजी में)

कॉमिक्स का नाम (हिंदी में)

मूल्य

ACK में अंक

501

Padmavati (Vetala Stories)

पद्मावती (वेताल कथाएँ)

2.50

380

502

Hamsavali

हंसावली

2.50

374

503

Lila and Chanesar

लीला और चनेसर

2.50

376

504

Virvar (Vetala Stories)

वीरवर (वेताल कथाएँ)

2.50

 

505

The Strange Sacrifice (Vetala Stories)

.................... (वेताल कथाएँ)

2.50

 

506

Chemmeen

चेम्मीन

2.50

 

507

Sundarasena (Kathasaritsagara)

सुन्दरसेना (कथासरित्सागर)

2.50

388

508

Shringabhuja (Kathasaritsagara)

श्रृंगभुज (कथासरित्सागर)

2.50

378

509

Heer-ranjha

हीर-रांझा

2.50

 

510

Neeldevi

नीलदेवी

2.50

 

511

Sassi-Punno

सस्सी-पुन्नो

2.50

 

512

Lavanyavati (Vetala Stories)

लावण्यवती (वेताल कथाएँ)

2.50

 

513

Roopmati

रूपमती

2.50

412

514

Chandraprabha (Vetala Stories)

चन्द्रप्रभा (वेताल कथाएँ)

2.50

 

515

Rupinika (Kathasaritsagara)

रूपिणिका (कथासरित्सागर)

2.50

 

516

Mastani

मस्तानी

2.50

 

517

Muladeva (Kathasaritsagara)

मूलदेव (कथासरित्सागर)

2.50

 

518

Mirza-Sahibanh

मिर्ज़ा-साहिबाँ

2.50

 

519

Kandrapa (Kathasaritsagara)

कंदर्प (कथासरित्सागर)

2.50

 

520

Chauladevi

चौलादेवी

2.50

 

चतुरंग कथा के सुन्दर आवरण (कवर्स) का आनंद लेवें. गूगल ड्राइव पर 


एक विनम्र अनुरोध - कॉमिक्स के चाहने वाले सभी दोस्तों, ग्रुप और फोरम में इसे शेयर करें ताकि इस ब्लॉग के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जान सकें. लोग रुचि लेंगे तभी मुझे भी इस दुष्कर कार्य को करने का हौसला मिलेगा. 


No comments:

Post a Comment