Wednesday, April 20, 2022

आदर्श चित्र कथा (Adarsh Chitra Katha)

आदर्श चित्र कथा (हिंदी और अंग्रेजी लोगो)
अमर चित्र कथा से पहले भारतीय कॉमिक्स प्रकाशकों की रुचि केवल विदेशी कॉमिक्सों या उनसे प्रभावित चरित्रों को प्रकाशित करने की रही थी. अमर चित्र कथा के प्रकाशक इंडिया बुक हाउस ने भी पहले के दस अंकों में यही किया था जब उन्होंने विश्व प्रसिद्ध परीकथाओं को प्रकाशित किया था. परन्तु 11वे अंक से उन्होंने भारतीय संस्कृति, इतिहास, पुराणों और लोक-समाज में प्रचलित कथाओं को चित्रकथाओं के रूप में प्रकाशित करना शुरू किया. भारतीय रंगों में रंगी अमर चित्र कथाओं को भारत भर के पाठकों का अभूतपूर्ण प्यार मिला और इसी अविश्वसनीय सफलता ने अन्य प्रकाशन गृहों को भी भारतीय गाथाओं को चित्रकथाओं के रंगीन पन्नों में लाने के लिए प्रेरित किया. 

इन्हीं चित्रकथाओं में से एक रही आदर्श चित्र कथा. नई दिल्ली के आरगस सेंट्रल इंटरप्राइजेज द्वारा प्रकाशित आदर्श चित्रकथा अमर चित्र कथाओं से संपादन और कथा कहने के दृष्टिकोण से मेरे विचार में बेहतर ही रही थी, परन्तु दुर्भाग्यवश इसका प्रकाशन सफ़र बहुत लम्बा नहीं रहा. संभवतः यह अमर चित्र कथा के व्यापक प्रचार-प्रसार और बड़े प्रकाशन गृह के सामने हार मानकर जल्द ही इतिहास का हिस्सा बन गया. भले ही इसके केवल 46 अंक (मेरी जानकारी में) आये थे लेकिन ये सभी अंक किसी भी कॉमिक्स संग्राहक के लिए एक शानदार धरोहर है. 

आदर्श चित्र कथा का प्रथम अंक 'नौ द्वारों की नगरी (THE CITY OF NINE GATES) जुलाई 1979 में प्रकाशित हुआ था. इसकी कहानी भागवत पुराण से ली गयी थी. प्रताप मुलिक के शानदार चित्रकला से सज्जित यह कॉमिक्स बहुत ही दिलचस्प है. आदर्श चित्र कथा अपने अंतिम कुछ अंकों को  छोड़कर प्रतिमाह प्रकाशित होती रही थी. परन्तु माह में केवल एक ही चित्रकथा प्रकाशित की जाती थी. 1979 से 1982 तक कुछ अपवादों को छोड़कर यह नियमित रूप से प्रकाशित होती रही. लेकिन 1983 में इसके केवल चार अंक आये और अंतिम वर्ष 1984 में नवम्बर के अंतिम अंक तक केवल तीन ही अंक प्रकाशित हो पाए. अंतिम अंक स्वामी शिवानन्द नवम्बर 1984 में प्रकाशित हुआ. 

अंतिम अंकों के समय ही शायद प्रकाशन को बंद करने का निश्चय किया जा चुका था अन्यथा प्रत्येक चित्रकथा में आने वाली चित्रकथा का उल्लेख अवश्य होता था, परन्तु आखिरी के वर्षों में यह बंद कर दिया गया था. 

इसके सारे अंक बड़े आकार में 32 रंगीन पृष्ठों में प्रकाशित हुए थे. यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओँ में साथ-साथ प्रकाशित होते रहे थे. शुरूआती 20 चित्रकथाओं का मूल्य 2.50 रुपये था और बाद के बीस 21 से 40 तक का मूल्य 3.00 रुपये. बाद में 5 अंक 3.50 रुपये में आये और अंतिम अंक 4.00 रुपये मूल्य के साथ में प्रकाशित हुआ था.   

आदर्श चित्र कथा के कुल प्रकाशित कॉमिक्सों की सूची -

क्र

कॉमिक्स का नाम (अंग्रेजी में)

कॉमिक्स का नाम (हिंदी में)

प्रकाशन माह

1

THE CITY OF NINE GATES

नौ द्वारों की नगरी

जुलाई 1979

2

RISHYASRINGA

ऋष्यश्रृंग

अगस्त 1979

3

BALARAMA TO THE RESCUE

बलराम की विजय

सितम्बर 1979

4

SADHU AND LILAVATI

साधू और लीलावती

अक्टूबर 1979

5

BRAHMA'S INSTRUCTIONS TO GODS, MEN AND DEMONS

देवमानव और दानव को ब्रम्हा का आदेश

नवम्बर 1979

6

BATTLE OF WITS

अकबर और बीरबल

दिसम्बर 1979

7

AHALYA

अहल्या (रामायण से उद्धृत कथा)

जनवरी 1980

8

BHADRA KUNDALAKESHA

भद्रा कुण्डलकेशा

फरवरी 1980

9

JASSA SINGH AHLUWALIA

जस्सा सिंह अहलूवालिया

मार्च 1980

10

KING PRASENJITA AND HIS SON

राजा प्रसन्नजीत और उनका पुत्र

अप्रैल 1980

11

THE SONS OF BHARADWAJA AND RAIBHYA

भारद्वाज और रैभ्या के पुत्र

मई 1980

12

VED VYASA

वेदव्यास

जून 1980

13

TALES OF HANUMAN

श्री हनुमान की कथायें

जुलाई 1980

14

THE FALSE HERMIT AND OTHER STORIES

ढोंगी साधू तथा अन्य कहानियाँ

अगस्त 1980

15

SANTOSHI MATA

संतोषी माता

सितम्बर 1980

16

SWAMI RAMTIRTHA

स्वामी रामतीर्थ

अक्टूबर 1980

17

KATTHAHARI JATAK

कथाहारी जातक

नवम्बर 1980

18

JAISAL AND TORAL

जैसल और तोरल

दिसम्बर 1980

19

A FOOL'S LUCK

मूर्ख का भाग्य

जनवरी 1981

20

SAI BABA OF SHIRDI

शिरडी के साई बाबा

फरवरी 1981

21

JADA BHARATA

जड़ भारत

मार्च 1981

22

VISHNU - SAHASRANAMA OF 999 NAMES

९९९ नामों का विष्णु सहस्त्र नाम

अप्रैल 1981

23

THE ADVENT OF SRI KRISHNA

श्री कृष्णावतार

मई 1981

24

KING JANAKA

राजा जनक

जून 1981

25

AANDAL

आँडल

जुलाई 1981

26

KANYAKUMARI

कन्याकुमारी

अगस्त 1981

27

THE TWELVE JYOTIRLINGAS

बारह ज्योतिर्लिंग

सितम्बर 1981

28

THE DOVE AND THE HUNTER

कबूतर और शिकारी

अक्टूबर 1981

29

THE TALES OF GANESHA

गणेश की कथायें

नवम्बर 1981

30

POT OF GOLD

स्वर्ण पात्र

दिसम्बर 1981

31

KARDAMA AND DEVAHUTI

कर्दमा और देवाहुति

जनवरी 1982

32

TALES FROM THE SHIVA PURANA

शिव पुराण की कथायें

मार्च 1982

33

DHRUVA

ध्रुव

अप्रैल 1982

34

SUDARSHAN THE WARRIOR

महावीर सुदर्शन

मई 1982

35

ROAR LION ROAR

गरज शेर गरज

जून 1982

36

THE PIGEON AND THE JACKAL AND OTHER STORIES

कबूतर और स्यार 

जुलाई 1982

37

THE SIEGE OF RANTHAMBOR

रंथम्बोर का घेराव

सितम्बर 1982

38

KING PARI

सम्राट पारी

अक्टूबर 1982

39

PRITHVIVALLABH

पृथ्वी वल्लभ

नवम्बर 1982

40

THE PAUPER PRINCE

दरिद्र राजकुमार

जनवरी 1983

41

AMBARISHA

अम्बरीश

मार्च 1983

42

THE MONKEY PRINCE

वानर राजकुमार

अप्रैल-मई 1983

43

SRI VENKATESWARA

श्री वेंकटेश्वर

अगस्त 1983

44

THE NAYANAR SAINTS

नयनार के संत

फरवरी 1984

45

THE PROUD POTTER AND OTHER STORIES

घमंडी कुम्हार

मई 1984

46

SWAMI SHIVANANDA

स्वामी शिवानन्द

नवम्बर 1984

 

 


एक विनम्र अनुरोध - कॉमिक्स के चाहने वाले सभी दोस्तों, ग्रुप और फोरम में इसे शेयर करें ताकि इस ब्लॉग के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जान सकें. लोग रुचि लेंगे तभी मुझे भी इस दुष्कर कार्य को करने का हौसला मिलेगा

No comments:

Post a Comment