Thursday, December 28, 2023

चीनू चित्रकथा (Cheenu Chitrakatha)

भारतीय कॉमिक्स जगत में ऐसे अनेकों कॉमिक्स प्रकाशन हुए हैं जहाँ अनेकों प्रकाशकों ने नाम बदल-बदल कर कई प्रकाशन श्रृंखला शुरू की. ये अलग बात है कि ऐसा करने वाले लगभग सभी बहुत ही छोटी पारी खेलकर अलविदा कह गए. 


यहाँ हम बात करते हैं 1981 में प्रारंभ हुए चीनू चित्रकथा की. आगे प्रकाशित मीनू चित्रकथा और बॉबी चित्रकथा केवल इसके बदले हुए नाम थे. दुर्भाग्यवश इनमें से कोई भी सफलता तो प्राप्त नहीं कर सका. चीनू चित्रकथा वैसे अपने कंटेंट के लिहाज़ से काफी बेहतर था. बॉबी पॉकेट बुक्स, ईश्वरपूरी, मेरठ 2 से प्रकाशित चीनू चित्रकथा में मुख्यतः निम्नलिखित मुख्य सीरीज हुए. 

1. राम-श्याम सीरीज 001/2 (परशुराम शर्मा और जगदीश पंकज)
2. संजय सूरज सीरीज 007 (आबिद रिज़वी और जगदीश पंकज)
3. चन्द्रमोहन के नाम से रचित चित्रकथाएं जो संभवतः विदेशी कॉमिक्सों का अनुवाद भर था. 
4. सर एच.राइडर हैगार्ड के प्रसिद्ध उपन्यासों King Solomon's Mines और She पर आधारित 4-4 कॉमिक्सों की मिनी-सीरीज 

चीनू चित्रकथा का विज्ञापन, जो अधिकाँश कॉमिक्स में मुख्य कवर के ठीक पीछे प्रकाशित होता था 

चीनू चित्रकथा केवल हिंदी में बड़े आकार में प्रकाशित हुयी थी. 32 पृष्ठों के प्रत्येक कॉमिक्स का मूल्य 3 रुपये रखा गया था. वैसे एक महाविशेषांक का विज्ञापन भी बीच-बीच में आता रहा - दारा दि ग्रेट का क्लब नंबर 36. पर शायद यह प्रकाशित नहीं हुआ कभी भी . 

रही बात कुल प्रकाशित चित्रकथाओं की, तो शायद 32-33 कॉमिक्स ही प्रकाशित हुए थे. जिनमें से बहुतों में न तो अंक अंकित है न ही उस सेट या आने वाले सेट की कोई जानकारी है. इसलिए सहीं-सहीं संख्या और क्रम बताना असंभव है. फिर भी गौरव भाई के ब्लॉग और अपनी जानकारी के आधार पर एक लिस्ट प्रस्तुत है. 

चीनू चित्रकथा के प्रकाशित अंक - 

अंक

चित्रकथा का शीर्षक

सीरीज

आवरण

1

जल महल*

राम और श्याम 001/2

 

2

 

 

 

3

शाही लुटेरा*

 

4

एक से बढ़कर एक*

 

 

5

खजाना

राम और श्याम 001/2

 

6

राजकुमार बादल 

 

7

गुमनाम घाटी

 

 

8

घाटी का रहस्य

 

 

9

पहाड़ों का बेटा*

राम और श्याम 001/2

 

10

बौना जासूस*

 

11

बौने की करामात*

 

12

चीतों का राजा*

 

 

13

सुलेमान का खजाना भाग -

सर एच.राइडर हैगार्ड की King Solomon's Mines पर आधारित

14

सुलेमान का खजाना भाग - 2

सर एच.राइडर हैगार्ड की King Solomon's Mines पर आधारित

15

अड़ियल टट्टू 

 

 

16

ऑपरेशन 03

राम और श्याम 001/2

 

17

बौनों का देश

 

 

18

सुलेमान का खजाना भाग -3

सर एच.राइडर हैगार्ड की King Solomon's Mines पर आधारित

 

19

सुलेमान का खजाना भाग - 4

सर एच.राइडर हैगार्ड की King Solomon's Mines पर आधारित

20

दो मतवाले 

 

 

21

लाल टापू

राम और श्याम 001/2

 

22

फ़रार

संजय सूरज सीरीज 007

 

23

जंगल की राजकुमारी*

 

 

24

बम विस्फोट

संजय सूरज सीरीज 007

 

24

भेड़िया आया 

राम श्याम सीरीज 001/2 

 

25

पाताल देवता 

 

 

26

भटकती प्रेतात्मा भाग - 1

सर एच.राइडर हैगार्ड की 'She' पर आधारित

 

27

भटकती प्रेतात्मा भाग - 2

सर एच.राइडर हैगार्ड की 'She' पर आधारित

 

28

भटकती प्रेतात्मा भाग - 3

सर एच.राइडर हैगार्ड की 'She' पर आधारित

 

29

भटकती प्रेतात्मा भाग - 4

सर एच.राइडर हैगार्ड की 'She' पर आधारित

 

30

भेड़िये का आतंक

राम श्याम सीरीज 001/2

 

31

भयानक आंखें -

संजय सूरज सीरीज 007

 

32

पैगाम आजादी का

 

 

एक देशभक्त अपराधी नाम की भी कॉमिक्स है, परन्तु उसका सीरियल और क्रम अज्ञात है. 

एक विनम्र अनुरोध - कॉमिक्स के चाहने वाले सभी दोस्तों, ग्रुप और फोरम में इसे शेयर करें ताकि इस ब्लॉग के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जान सकें. लोग रुचि लेंगे तभी मुझे भी इस दुष्कर कार्य को करने का हौसला मिलेगा


No comments:

Post a Comment