Sunday, June 7, 2020

पूजा चित्रकथा (Puja Chitrakatha)


पूजा चित्रकथा, भारतीय कॉमिक्स के शुरूआती प्रकाशनों में एक रहा था. यह बात इसकी कीमत, गुणवत्ता और श्याम-श्वेत या एकरंगी प्रकाशन को देख कर स्थापित हो जाती है. पूजा चित्रकथा का प्रारंभ 80 के दशक में हुआ होगा और बेहद ही संक्षिप्त पारी खेलने के बाद महज 7 सेट के साथ पूजा कॉमिक्स का पटाक्षेप हो गया – दूसरे शब्दों में कहें तो एक साल ही यह प्रकाशन चल पाया और दुर्भाग्यवश बंद हो गया.  
कारण उस वक्त क्या रहे होंगे, इसका अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि उस वक़्त हिंदी भाषी पाठकों के लिए बहुत ज्यादा विकल्प भी नहीं थे और पूजा कॉमिक्स का स्तर भी सामान्य था. बहरहाल पूजा कॉमिक्स बड़े आकार में प्रकाशित होती थी और मेरी जानकारी में सिर्फ हिंदी भाषा में ही इनका प्रकाशन हुआ था. इसके शुरूआती 6 सेट यानी 24 अंक रंगीन नहीं थे केवल अंतिम सेट (सेट 7) में आई 4 कॉमिक ही रंगीन थी.

यह चित्रकथाएं ईश्वरपूरी, मेरठ से प्रकाशित होती थीं, और ये बड़े आकार में 32 पेजों के साथ प्रकाशित हुयी थी.  

इस प्रकाशन में ये मुख्य चरित्र नजर आये थे –

1. महाबली बादल महाबली बादल और उसकी मित्र पूजा के साहसिक कारनामों के साथ. कुछ-कुछ फैंटम और भूतनाथ का मिश्रण.

2. भोंकू राम – यह मूर्ख हीरो रहता है जो बेवकूफियाँ करता रहता है, पर अंत में किस्मत की मेहरबानी से इसका हमेशा भला होता है.

3. गप्पू चाचा – महाराज कंजे शाह के राज्य के बुद्धिमान बुजुर्ग, जिनकी सलाह और निर्णय से समूचा राज्य और राजा तक प्रभावित थे. हास्य-व्यंग्य से भरपूर मनोरंजक कथामाला.

4. विनोद हमीद – एक हिन्दू और एक मुस्लिम किशोरों की बहादुर जोड़ी – बहुत कुछ राम-रहीम, सागर सलीम या राजन-इकबाल के जैसे. 

पूजा चित्रकथा या पूजा रंगीन चित्रकथा की कुल 28 अंक प्रकाशित हुए थे, जिनकी सूची निम्नलिखित हैं - 

क्रमांक
चित्रकथा का नाम
1
खूनी दरिंदे
2
इंटरनेशनल फकीर
3
भौंकु राम चले हीरो बनने
4
बदले की आग
5
दौलत का लुटेरा
6
गप्पू चाचा और ढोल की पोल
7
गप्पू चाचा और महाराज कंजेशाह
8
कंकाल का हँगामा
9
देवता का हार
10
भौंकूराम लंदन में
11
हीरा मिला भौंकूराम को
12
तिलिस्मी किला
13
कातिलों के कातिल
14
चुगलीराम की पिटाई
15
भौंकूराम और तीस मार खान
16
मुर्दों का शहर
17
देश द्रोही
18
आओ इन्साफ करें
19
भौंकूराम की भूख-हडताल
20
दौलत मेरी दुश्मन
21
महाबली बादल और खूनी तस्कर
22
चाचा की चकल्लस
23
मौत का खेल
24
इन्सानी खून के सौदागर
25
दान की जीत
26
महाबली तूफान आइसलैंड  में
27
इंसानी भेड़िये
28
जासूस दा ग्रेट शेख चिल्ली

मनोज भाई और गौरव भाई के ब्लॉग से काफी सहयोग मिला. उन्हें सादर धन्यवाद. 
जल्द ही कुछ आकर्षक कवर्स पोस्ट करता हूँ.  

5 comments:

  1. Thanks a lot Manoj Bhai,
    With your help and other friends, we together would be able to achieve a information centre for Indian Comics.

    ReplyDelete
  2. Great work in the compilation. Keep up the good work.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thanks a lot Saurabh Bhai, This time ICE Project will go long way.

      Delete